In his first interview, after the BJP’s loss in five assembly elections and before the Lok Sabha polls, Prime Minister Narendra Modi has clarified that his party will not bring an ordinance on the issue of Ram Mandir while the matter is being heard in the Supreme Court
पांच राज्यों में हार के बाद पीएम मोदी ने साल 2019 का पहला इंटरव्यू दिया और इस दौरान सियासत में सबसे ज्यादा गर्म मुद्दा राम मंदिर पर अपनी चुप्पी तोड़ी. पीएम मोदी ने कहा 'राम मंदिर पर हमारी सरकार अध्यादेश नहीं लाएगी. कानूनी प्रक्रिया के बाद ही राम मंदिर पर फैसला किया जाएगा. राम मंदिर को लेकर जब तक कानूनी प्रक्रिया चल रही है तब तक अध्यादेश लाने का विचार नहीं है'. देखें वीडियो
#PMModi #RamMandir